लखनऊ 5 नवम्बर। लखनऊ शहर में आल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन को पुनर्गठित करने के लिए लखनऊ शहर के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथा प्राविधिक शिक्षा संस्थानों के छात्रों की एक बैठक आज सायं काल कैसरबाग में एआईएसएफ के प्रान्तीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें एआईएसएफ की प्रदेश संयोजिका कु. निधि चौहान तथा अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष विनय पाठक विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में लखनऊ में आल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन का सदस्यता अभियान 30 नवम्बर 2011 तक चलाने का फैसला लिया गया। 30 नवम्बर के पश्चात पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए जिला सम्मेलन दिसम्बर के अन्त तक आयोजित करने का फैसला लिया गया।
बैठक में ”शिक्षा के बाजारीकरण“ के खिलाफ एक विचार गोष्ठी आयोजित करने का भी संकल्प किया गया जिसमें प्रसिद्ध न्यायविद्ों, अर्थशास्त्रियों तथा शिक्षाशास्त्रियों को विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
बैठक में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण छात्रों को होने वाली असुविधा पर भी विचार किया गया तथा मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की गयी।
बैठक में ”शिक्षा के बाजारीकरण“ के खिलाफ एक विचार गोष्ठी आयोजित करने का भी संकल्प किया गया जिसमें प्रसिद्ध न्यायविद्ों, अर्थशास्त्रियों तथा शिक्षाशास्त्रियों को विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
बैठक में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण छात्रों को होने वाली असुविधा पर भी विचार किया गया तथा मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें