फ़ॉलोअर

सोमवार, 5 सितंबर 2011

JOINT CIRCULAR OF AISF & AIYF

अखिल भारतीय नौजवान सभा
उत्तर प्रदेश राज्य कौंसिल
आल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन
उत्तर प्रदेश राज्य कौंसिल    
    22, कैसरबाग, लखनऊ - 226 001
फोन: 0522-2624943, फैक्स: 2622844    
    5 सितम्बर 2011

प्रिय साथियों,
    अखिल भारतीय नौजवान सभा एवं आल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के पदाधिकारियों की अति आवश्यक बैठक दिनांक 5 सितम्बर 2011 को राज्य कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एआईएसएफ की सह संयोजिका कु. अमिता चौहान तथा एआईवॉयएफ के सह संयोजक विनय पाठक के अध्यक्षमंडल ने की। बैठक में निम्नलिखित निर्णय सर्वसम्मति से लिये गये।
नौजवान सभा एवं स्टूडेन्ट्स फेडरेशन का संयुक्त विधान सभा मार्च
    आगामी 28 सितम्बर 2011 को बढ़ती बेरोजगारी, खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां न करने, शिक्षा के बाजारीकरण, दोहरी शिक्षा नीति, शिक्षा में फैले भ्रष्टाचार, महंगाई, भ्रष्टाचार, संसाधन विहीन कालेजों को विभिन्न पाठ्यक्रमों की मान्यता दिये जाने, खेलों से संबंधित संस्थानों में अपारदिर्शता आदि के खिलाफ विधान सभा के समक्ष संयुक्त प्रदर्शन एवं धरना आयोजित किया जायेगा। सभी साथी 22, कैसरबाग, लखनऊ पर एकत्रित होकर तथा वहां से जुलूस बनाकर धरनास्थल तक मार्च करेंगे। साथियों से हमारा अनुरोध है कि रेलवे स्टेशन पर ही दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर कार्यालय पहुंचे।
नौजवान सभा का राज्य सम्मेलन
    आगामी 15-16 अक्टूबर 2011 को गाजियाबाद में नौजवान सभा का राज्य सम्मेलन सम्पन्न होगा। सम्मेलन में 100 की सदस्यता पर एक प्रतिनिधि होगा तथा 5 प्रतिनिधियों पर एक वैकल्पिक प्रतिनिधि होगा। सम्मेलन में प्रतिनिधि फीस प्रति डेलीगेट रू. 100/- होगी। राज्य सम्मेलन से संबंधित सूचनायें निम्नवत् हैं:
सम्मेलन स्थल:
लाला मीना मल की धर्मशाला (निकट सेठ मुकुन्द लाल इंटर कालेज), हापुड़ रोड, गाजियाबाद
(यह स्थान पुराने बस अड्डे, नवयुग मार्केट के पास है और रेलवे से करीब 3 कि.मी. है। रेलवे स्टेशन से वहां थ्री व्हीलर लिया जा सकता है जो पांच रूपये लेगा और यह पुराने बस अड्डे पर उतारेगा। पुराने बस अड्डे से सम्मेलन स्थल का रास्ता केवल पांच मिनट का है। रेलवे स्टेशन तथा पुराने बस अड्डे पर स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे।
सम्पर्क सूत्र:
का. जितेन्द्र शर्मा (जिला सचिव, भाकपा, गाजियाबाद) - 09810321918, 09313883749
नीरज यादव: 09026841444
डा. गिरीश: 09412173664, 07379697069
का. अरविन्द राज स्वरूप: 09838001716, 09044905796, 09013893116 (दिल्ली में)
जिन जिलों में नौजवान सभा का सम्मेलन अभी सम्पन्न नहीं हुआ है, अन्य जगहों पर राज्य केन्द्र को सूचित कर सम्मेलन सम्पन्न कराया जाये ताकि राज्य केन्द्र से पर्यवेक्षक भेजा जा सके।
आल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के निर्णय
  •  गोण्डा, उरई, फर्रूखाबाद एवं फतेहपुर में ”शिक्षा का बाजारीकरण एवं छात्रों का भविष्य“ विषय पर विचारगोष्ठियां आयोजित की जायेंगी। जहां सम्भव हो सके वहां भी इस विषय पर विचारगोष्ठियां आयोजित की जायें।
  • 19-20 सितम्बर को विद्यार्थियों की टीम लखनऊ में एकत्रित होगी और विश्वविद्यालय तथा कालेजों में एआईएसएफ का पर्चा बांटा जाएगा और विद्यार्थियों से चर्चायें की जायेंगी।
  • जिलों-जिलों में विद्यार्थी कैडर की बैठकें आयोजित की जायेंगी। विद्यार्थी नेताओं के अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर पार्टी केन्द्र से भी नेता कैडर मीटिंगों में जायेंगे।
  • एआईएसएफ की सदस्यता भर्ती की जाये, कालेजों एवं विश्वविद्यालयों में इसकी ब्रांचें गठित की जायें तथा जिला सम्मेलन की तैयारी की जाये।
एआईवॉयएफ एवं एआईएसएफ के जिला केन्द्रों से अनुरोध है कि उपरोक्त निर्णयों को जिलों में मजबूती से लागू करें।
अभिवादन सहित,
आपके साथी
      

(निधि चौहान)
संयोजिका
आल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन   (नीरज यादव)
संयोजक
अखिल भारतीय नौजवान सभा

कोई टिप्पणी नहीं: