फ़ॉलोअर

रविवार, 12 अक्टूबर 2014

एआईएसएफ की कैडर बैठक 18 अक्टूबर को लखनऊ में

लखनऊ 13 अक्टूबर। आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) की प्रांतीय तदर्थ समिति की आवश्यक बैठक लखनऊ में फेडरेशन के प्रांतीय कार्यालय पर 18 अक्टूबर 2014 को होगी जिसमें तदर्थ समिति के सदस्यों के अलावा फेडरेशन के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री तथा जिला संयोजक एवं सह संयोजक भी शामिल होंगे।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के प्रांतीय संयोजक ओंकार नाथ पाण्डेय तथा सह संयोजक अमरेश चौधरी ने बताया कि इस समय प्रदेश के लगभग तीस जिलों में एआईएसएफ का सदस्यता अभियान चल रहा है और इस बैठक में जिला सम्मेलनों तथा राज्य सम्मेलन के कार्यक्रम पर निर्णय लिया जायेगा तथा ”शिक्षा सुधार - सामाजिक परिवर्तन के लिए“ विषय पर एक राज्य स्तरीय विचार गोष्ठी लखनऊ में आयोजित करने पर विचार किया जायेगा।