फ़ॉलोअर

मंगलवार, 20 मई 2014

एआईएसएफ के प्रसार हेतु विद्यार्थी कैडर बैठक

लखनऊ 21 मई। देश में विद्यार्थियों के सबसे पुराने अखिल भारतीय संगठन आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) को प्रदेश के तमाम हिस्सों में एक बार फिर फैला कर एआईएसएफ को अपना पुराना गौरव वापस दिलाने के लिए फेडरेशन ने 5 जून को पूर्वांहन 10.00 बजे से प्रादेशिक विद्यार्थी कैडर बैठक लखनऊ में फेडरेशन के राज्य कार्यालय पर आहूत की है।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में एआईएसएफ के प्रांतीय नेतृत्व ने संगठन में कार्यरत वर्तमान साथियों के साथ-साथ प्रगतिशील ताकतों, तमाम जन संगठनों पर कार्यरत साथियों, ट्रेड यूनियनों पर कार्यरत तमाम साथियों, प्रगतिशील पत्रकारों एवं एआईएसएफ के पुराने साथियों से अपील की है कि बैठक में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को भेजने का बंदोबस्त करें जिससे आने वाले अकादमिक सत्र की गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया जा सके और संगठन को पूरे उत्तर प्रदेश में सफलतापूर्वक फैलाया जा सके।